तेज गति कार ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को टक्कर मारी, तीन युवकों की मौत
राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज गति कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी.
जयपुर, 2 जून : राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज गति कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि कार सवार चारों युवक खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे.
जयपुर बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तनश्री होटल के पास कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार मंजीत कुमार (20), नवनीत कुमार (24), आशीष राठी (22) की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़े: भारतीय गेहूं की खेप नहीं लेने के मामले में तुर्की के अधिकारियों के संपर्क में : खाद्य सचिव
उन्होंने बताया कि गंभीर घायल युवक को जयपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.