Noida: साइबर ठगी के शिकार व्यापारी को पुलिस ने 9 .99 लाख रुपए वापस करवाये

नोएडा में सेक्टर 100 के एक केमिकल व्यापारी के खाते से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा निकाले गये 9 .99 लाख रुपए साइबर थाना पुलिस ने उसे वापस करवा दिये हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नोएडा(उप्र), 30 मार्च : नोएडा में सेक्टर 100 के एक केमिकल व्यापारी के खाते से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा निकाले गये 9 .99 लाख रुपए साइबर थाना पुलिस ने उसे वापस करवा दिये हैं.

साइबर थाना सेक्टर 36 की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले साइबर ठग ने खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए सेक्टर-100 के राघव त्रिपाठी को फोन कर कहा कि उनके खाते से पैन नंबर अपडेट नहीं है, फिर उसने दूसरे कर्मचारी से बात कराई और उन्हें झांसे में ले लिया. यादव के मुताबिक उसके बाद ठग ने डेबिट कार्ड एवं खाते से जुड़ी जानकारी हासिल कर उनके खाते से रुपए निकाल लिये. यह भी पढ़ें : ईडी ने रियल एस्टेट फर्म की धोखाधड़ी मामले में संपत्ति कुर्क की

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर त्रिपाठी बैंक पहुंचे लेकिन उन्हें पता चला कि बैंक की तरफ से इस तरह का कोई कॉल नहीं किया गया था. तब त्रिपाठी ने पुलिस में शिकायत की. यादव ने बताया कि साइबर सेल थाने की पुलिस ने करवाई कर निकाली गई रकम वापस करवा दी है.

Share Now

\