देश की खबरें | इस अराजकता का बदला देश की जनता लेगी: डोटासरा

जयपुर, पांच अक्टूबर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किसानों के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की 'हिटलरशाही' को देश की जनता सहन नहीं करेगी।

डोटासरा ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'इससे ज्यादा अत्याचार कुछ हो नहीं सकता। मंत्री के बेटे की कार की टक्कर से किसानों की हत्या हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि 'जैसे को तैसा' कर दो, किसान अगर आवाज उठाता है तो उस पर लठ बरसाओ। इससे अधिक अत्याचार क्या होगा।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसानों की आवाज बनकर जा रही थीं कि उन्हें रास्ते में बिना अरेस्ट वारंट के रोक लिया गया। उन्हें ऐसी जगह रखा गया है जहां न टायलेट है न बिजली है न पानी न सफाई है। मैं समझता हूं कि इससे बड़ी अराजकता इस देश में कुछ हो नहीं सकती।'

डोटासरा ने कहा, ' किसान के वोट से बनने वाले लोग किसानों की आवाज नहीं सुन रहे और किसानों की आवाज बनने वालों को जेल में ठूंस रहे हैं इसका बदला देश की जनता लेगी। '

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले पर उन्होंने कहा, ' केंद्र सरकार के शासन में यह 'हिटलरशाही' के युग को देश के नागरिक, किसान व गरीब गुरबा सहन नहीं करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।'

इस अवसर पर विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए 5-6 अक्तूबर को देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जयपुर दौरा एवं उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर के साथ सभी जिला व उपखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)