देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या और घटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 375 और कम होकर 17,865 रह गई है जबकि रविवार को संक्रमण के 1,506 नये मामले सामने आए और 1,835 मरीज स्वस्थ हुए।
अमरावती, 15 अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 375 और कम होकर 17,865 रह गई है जबकि रविवार को संक्रमण के 1,506 नये मामले सामने आए और 1,835 मरीज स्वस्थ हुए।
नये स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि रविवार सुबह नौ बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में 16 और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या अब 19,93,697 हो गई है।
बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से अब तक 19,62,185 लोग उबर चुके हैं और मृतक संख्या 13,647 है।
पूर्वी गोदावरी जिले से 319, चित्तूर से 217, एसपीएस नेल्लोर से 181, पश्चिमी गोदावरी से 170, गुंटूर से 162 और प्रकासम से 102 नये मामले सामने आए। शेष सात जिलों में से प्रत्येक में नये मामले 100 से कम दर्ज किए गए।
चित्तूर और कृष्णा जिले में चार-चार मरीजों की मौत हुई वहीं पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम में दो-दो मरीजों की जबकि गुंटूर, श्रीकाकुलम, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में एक दिन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
नेहा नीरज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)