जरुरी जानकारी | अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 23 प्रतिशत बढ़कर 1.24 करोड़ पर : इक्रा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अगस्त में सालाना आधार पर लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 1.24 करोड़ पर पहुंच गई। यह आंकड़ा 1.18 करोड़ के कोविड-पूर्व स्तर (अगस्त, 2019) से छह प्रतिशत अधिक है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, 12 सितंबर भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अगस्त में सालाना आधार पर लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 1.24 करोड़ पर पहुंच गई। यह आंकड़ा 1.18 करोड़ के कोविड-पूर्व स्तर (अगस्त, 2019) से छह प्रतिशत अधिक है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
माह-दर-माह आधार पर पिछले महीने घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 3.2 प्रतिशत बढ़कर 1.21 करोड़ रही।
इसके अलावा, समीक्षाधीन महीने में क्षमता इस्तेमाल अगस्त, 2022 के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़ गया है। हालांकि, यह कोविड-पूर्व स्तर से एक प्रतिशत कम है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में घरेलू यात्री यातायात में तेज सुधार को देखते हुए घरेलू विमानन क्षेत्र का परिदृश्य ‘स्थिर’ है।
इसके अलावा विमानन उद्योग का मूल्य निर्धारण अधिकार बेहतर हुआ है। यह उनकी बेहतर प्राप्ति से पता चलता है। इस प्रकार प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर राजस्व में सुधार हुआ है।
इक्रा ने यह रुख जारी रहने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अप्रैल से विमान ईंधन एटीएफ की कीमतों में सालाना आधार पर गिरावट आई है और विदेशी मुद्रा विनिमय दर स्थिर बनी हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)