विदेश की खबरें | सिंगापुर में नवंबर के मध्य तक चरम पर होगी कोविड की नई लहर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में कोविड-19 महामारी की मौजूदा लहर के लिए नवंबर मध्य में चरम पर पहुंचने और इस दौरान रोजाना 15 हजार से अधिक नए मामले आने की आशंका जतायी गई है। सिंगापुर में कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप को बढ़ रहे मामलों का जिम्मेदार माना जा रहा है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सिंगापुर, 15 अक्टूबर सिंगापुर में कोविड-19 महामारी की मौजूदा लहर के लिए नवंबर मध्य में चरम पर पहुंचने और इस दौरान रोजाना 15 हजार से अधिक नए मामले आने की आशंका जतायी गई है। सिंगापुर में कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप को बढ़ रहे मामलों का जिम्मेदार माना जा रहा है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हालांकि, संक्रमण की पिछली लहरों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए देश का स्वास्थ्य ढांचा पर्याप्त है।
न्यूज एशिया चैनल की खबर के अनुसार सिंगापुर में फिलहाल
कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप के कारण मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। देश में तीन से नौ अक्टूबर के बीच सामने आए संक्रमण के कुल मामलों के 54 प्रतिशत मामले एक्सबीबी उपस्वरूप के ही हैं।
कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप का पहली बार अगस्त महीने में पता चला था। यह अब तक ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, भारत और जापान समेत दुनिया के 17 देशों में फैल चुका है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संक्रमण की मौजूदा लहर कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप के कारण है। इस लहर के नवंबर के मध्य तक चरम पर पहुंचने की आशंका है।
ओंग ने कहा, “ यह लहर थोड़े समय रहेगी, लेकिन मामले काफी अधिक सामने आएंगे। देश में नवंबर के मध्य तक प्रतिदिन कोविड-19 के करीब 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं।”
सिंगापुर में अब तक कोविड-19 के 1,997,847 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1,641 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)