मस्जिदों पर नियमानुसार लगे लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार से कहा
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से आगामी रमजान महीने के दौरान बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिदों पर नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं.
अयोध्या (उप्र), 16 मार्च : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से आगामी रमजान महीने के दौरान बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिदों पर नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं.
आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने दावा किया कि उन्हें अदालत के दिशानिर्देश का पालन करते हुए लगाये गये लाउडस्पीकर हटाने की अनेक शिकायतें मिली हैं. यह भी पढ़ें : सड़कों की मरम्मत और निर्माण के कारण दक्षिण दिल्ली में यातायात जाम
उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मैंने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों और जिलाधिकारियों को रमजान माह के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को सर्वोत्तम सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने को कहा है. रमजान, 23 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है.’’
Tags
संबंधित खबरें
BJP में पंकज चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, सौंपी गई यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान; लोगों ने दी बधाई
कार से उतरकर अचानक गिर पड़े व्यापारी… दोस्त ने तुरंत CPR देकर बचाई जान; Video
यूपी में 6 महीने तक हड़ताल पर पूरी रोक; योगी सरकार ने लागू किया एस्मा, कर्मचारियों को चेतावनी
UPSSSC PET Result 2025 OUT: यूपीएसएसएससी ने जारी किया PET 2025 का रिजल्ट, upsssc.gov.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
\