देश की खबरें | महाराष्ट्र की राजनीति की स्तर काफी गिर गया है, जनता चाहती है बदलाव : राज ठाकरे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. (फाइल फोटो के साथ)
(फाइल फोटो के साथ)
ठाणे, 24 फरवरी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य की राजनीति का स्तर काफी गिर गया है और अब समय आ गया है कि लोग बदलाव लायें।
मनसे प्रमुख ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत कल्याण की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा कि दूसरे दलों के नेताओं से मिलने का मतलब यह नहीं है कि गठबंधन किया जा रहा है।
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार की राज ठाकरे से मुलाकात के बाद मनसे के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य ‘चिक्कल’ (गीली, फिसलन भरी कीचड़) की तरह है, जिसमें पार्टी लाइन धुंधली हो रही हैं और लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि मतदान मतपत्रों के माध्यम से होना चाहिए।
मनसे नेता ने मराठा आरक्षण मुद्दे को लेकर कहा कि अब ध्यान सूखा, बेरोजगारी, कृषि संकट आदि जैसे मुद्दों के बजाय जाति-आधारित राजनीति पर है।
उन्होंने चुनाव ड्यूटी के लिए शिक्षकों को बुलाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की भी आलोचना की और कहा कि इस कदम से छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)