Jharkhand: शादी से पहले ही युवती बनी मां, इंसाफ के लिए खटखटाया पुलिस का दरवाजा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पलामू जिले में बिन ब्याही मां बनी 23 वर्षीया एक स्नातकोत्तर युवती ने अपने हक के लिए जिला पुलिस से इंसाफ की गुहार की है ।

Jharkhand: शादी से पहले ही युवती बनी मां, इंसाफ के लिए खटखटाया पुलिस का दरवाजा
प्रतीकात्मक तस्वीर ([Photo Credits: Unsplash)

मेदिनीनगर: पलामू (Palamu) जिले में बिन ब्याही मां बनी 23 वर्षीया एक स्नातकोत्तर (Post Graduate) युवती ने अपने हक के लिए जिला पुलिस (Police) से इंसाफ की गुहार की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला पाण्डु थानाक्षेत्र के एक गांव का है जहां स्नातकोत्तर की पढाई कर रही एक छात्रा एक युवक के प्रेम जाल में फंस कर डेढ़ वर्ष पूर्व मां बन गई और अब युवक उसे अपनाने से इनकार कर रहा है. Jharkhand: झूठी शान के लिए नाबालिग लड़की की हत्या की, पिता गिरफ्तार

गुरुवार को आरोपी युवक मिथिलेश कुमार के चाचा भगतु पाल, उसकी पत्नी ललिता देवी और उनके बेटे अमृत पाल ने युवती के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश की. पुलिस मामले की जांच करने का दावा कर रही है.

युवती के परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व इस घटना की सूचना देने पाण्डु थाना पहुंची पीड़िता को पुलिस ने डांट कर भगा दिया था, तब विवश होकर उसने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार को लिखित शिकायत की जिसके आधार पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश पाण्डु के थानेदार को दिया है.

फिलहाल पीड़िता मेदिनीनगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय नेता राजीव कुमार के आवास पर रहकर इंसाफ की बाट जोह रही है. युवती के अनुसार ट्यूशन पढने के दौरान उसका अपनी सहेली के चचेरे भाई मिथिलेश कुमार से प्रेम हुआ और उससे शारीरिक संबंध भी बने, जिससे पैदा हुआ उसका अपना डेढ़ साल का एक बच्चा है.

उसने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग 2017 से शुरू हुआ और अक्तूबर 2019 को बगैर शादी के वह मां बन गई. प्रारंभ में मिथिलेश शादी के लिए तैयार था, मगर जैसे ही वन विभाग में उसकी नौकरी लगी, वह शादी से मुकर गया.

इस मामले में महिला थाना में मिथिलेश के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई और वह छह माह जेल में था, बाद में सुलह होने पर इस शर्त पर वह जेल से निकला कि वह युवती को अपना लेगा, मगर जेल से बाहर आते ही एक बार फिर वह शादी करने से मुकर गया.

अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है और शीघ्र ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Deepak Hooda Rescue Video: गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे कबड्डी के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा, सोशल मीडिया पर बहने का वीडियो वायरल, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू

Giridih Shocker: प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

सेवा की मिसाल! 87 की उम्र में रिटायर्ड DIG इंदरजीत सिंह सिद्धू पिछले 10 सालों से कर रहे चंडीगढ़ की गलियों की सफाई, देखें प्रेरणादायक VIDEO

\