देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर की नयी सरकार की पहली प्राथमिकता केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को एकजुट करना: फारूक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नयी सरकार की पहली प्राथमिकता केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के लोगों को एकजुट करने और हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में फैलाई गई नफरत से छुटकारा पाने की होगी।

श्रीनगर, 12 अक्टूबर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नयी सरकार की पहली प्राथमिकता केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के लोगों को एकजुट करने और हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में फैलाई गई नफरत से छुटकारा पाने की होगी।

अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना नयी सरकार के एजेंडे में होगा। अब्दुल्ला ने यहां दशहरा समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर को एकजुट करना और हालिया चुनाव में फैलाई गई नफरत को खत्म करने की होगी।"

जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) आम आदमी पार्टी (आप) और कई निर्दलीय विधायकों ने गठबंधन को समर्थन दिया है।

नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तारीख जल्द से जल्द तय करने का अनुरोध किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कराना भी नयी सरकार की प्राथमिकता होगी, तो नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह पहले से ही एजेंडे में है।

उन्होंने कहा, "हम पहले से ही अनुरोध कर रहे हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\