बेंगलुरु, तीन जून कमल हासन अभिनीत ‘‘ठग लाइफ’’ के निर्माताओं ने मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय को सूचित किया कि फिल्म कर्नाटक में पांच जून को रिलीज नहीं की जाएगी, जो इस फिल्म की पूरे भारत में रिलीज की निर्धारित तिथि है।
जब मामला न्यायमूर्ति नागप्रसन्ना के समक्ष सुनवाई के लिए आया तो याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इसमें (बयान में) कोई दुर्भावना नहीं थी और माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक बातचीत के जरिये मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक कर्नाटक में फिल्म के रिलीज पर जोर नहीं दिया जाएगा।
अदालत ने फिल्म निर्माण कंपनी ‘राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ की याचिका पर अगली सुनवाई 10 जून के लिए स्थगित कर दी। याचिका में कर्नाटक में फिल्म की रिलीज के लिए पर्याप्त सुरक्षा का अनुरोध किया गया है।
न्यायालय ने अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन की हाल ही में की गई टिप्पणी की भी कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है।’’
अदालत ने कहा कि ‘‘एक माफी से स्थिति सुलझ सकती थी।’’
इसके अलावा, न्यायाधीश ने कहा कि किसी भी नागरिक को भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। न्यायाधीश ने जोर देकर कहा कि इस मामले में माफी नहीं मांगी गयी, ‘‘भले ही ये प्रतीकात्मक ही क्यों न हो।’’
इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ‘‘माफी की जरूरत तब होती है जब कोई दुर्भावना हो, न कि किसी गलतफहमी के लिए।’’
न्यायालय ने कहा कि कन्नड़ पर कमल हासन का बयान ‘‘मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने’’ जैसा था, जिससे कर्नाटक में अशांति फैली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY