देश की खबरें | ईडी की ओर से दर्ज आबकारी घोटाला मामला एक ‘राजनीतिक शोधन’ है: के. कविता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को तिहाड़ जेल ले जाई गईं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन का मामला एक ‘राजनीतिक शोधन मामला’ है।
नयी दिल्ली, 26 मार्च अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को तिहाड़ जेल ले जाई गईं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन का मामला एक ‘राजनीतिक शोधन मामला’ है।
कविता को ईडी की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया था। कविता ने अदालत कक्ष के बाहर संवाददाताओं से कहा कि एक आरोपी पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुका है।
अदालत कक्ष में लाये जाने के दौरान कविता ने कहा, ‘‘यह धन शोधन का मामला नहीं है। यह एक राजनीतिक शोधन का मामला है। एक आरोपी पहले ही भाजपा में शामिल हो चुका है, दूसरे आरोपी को भाजपा का टिकट मिल रहा है और तीसरे आरोपी ने चुनावी बांड में 50 करोड़ रुपये दिए हैं। यह मनगढ़ंत और झूठा मामला है। हम बेदाग निकलेंगे। जय तेलंगाना।’’
कविता (46) को दिन में करीब 11.30 बजे खचाखच भरे अदालत कक्ष में लाया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी और अदालत परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे।
अदालत की कार्यवाही लगभग आधे घंटे तक चली। इसके बाद अदालत ने संघीय जांच एजेंसी की ओर से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के अनुरोध पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।
इसके बाद कविता को नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश से पहले अदालत कक्ष के अंदर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी गई। इसके बाद कविता को तिहाड़ जेल ले जाया गया।
उन्हें 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)