देश की खबरें | 100 स्मार्ट शहरों में किए गए उत्कृष्ट कामों को 5,000 अन्य शहरों में आगे बढ़ाएंगे:परियोजना निदेशक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देश के 100 शहरों में किए गए उत्कृष्ट कामों को 5,000 अन्य शहरों में धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की रूप-रेखा तैयार की जा रही है।

इंदौर (मध्यप्रदेश), 25 सितंबर केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देश के 100 शहरों में किए गए उत्कृष्ट कामों को 5,000 अन्य शहरों में धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की रूप-रेखा तैयार की जा रही है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के निदेशक कुणाल कुमार ने इंदौर में मंगलवार (26 सितंबर) से शुरू होने वाले "इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023" की पूर्व संध्या पर यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने 100 स्मार्ट शहरों में जो उत्कृष्ट काम किए हैं, उन्हें हम धीरे-धीरे 5,000 अन्य शहरों में आगे बढ़ांएंगे। राज्य सरकारों से बात करके इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।’’

कुमार ने कहा कि सरकार देश में स्मार्ट सिटी परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए विदेशों के मॉडल की नकल नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा,‘‘हम अपने देश के स्थानीय हालात के मुताबिक स्मार्ट सिटी परियोजना को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि ‘‘इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023’ के पहले दिन इंदौर में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें "इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड्स कांटेस्ट 2022" की पुरस्कार विजेता परियोजनाओं की झलक पेश की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन परियोजनाओं से जुड़े प्रदेशों, शहरों और भागीदार संगठनों को पुरस्कृत करेंगी।भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को देश के 100 स्मार्ट शहरों में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\