देश की खबरें | पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने संक्रमण के संबंध में केंद्र के परामर्श का पालन नहीं किया : विजयवर्गीय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए इन्दौर सहित देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को परामर्श जारी किया था लेकिन राज्य में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसका पालन नहीं किया।
भोपाल, दो जून भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए इन्दौर सहित देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को परामर्श जारी किया था लेकिन राज्य में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसका पालन नहीं किया।
विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘इंदौर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और जहां- जहां हवाई अड्डा है, भारत सरकार ने वहां के लिए परामर्श जारी किया था। आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच और लक्षण पाए जाने पर पृथक-वास में भेजने को कहा गया था। लेकिन, तत्कालीन प्रदेश सरकार ने उसका पालन नहीं किया। इस वजह से इन्दौर में मामले बढ़े, पर अब नियंत्रण में है।’’
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में कांग्रेस चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सहायता लेगी। इस संबंध में एक सवाल पर भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उन्हें अपने पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस यदि बाहर से लोगों को अपने प्रचार के लिए बुला रही है तो इसका मतलब है कि विपक्षी दल के पास आत्मविश्वास नहीं है।’
विजयवर्गीय ने दावा किया कि भाजपा इन्दौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट सहित उपचुनाव में सभी 24 सीटें पर जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में 41 नए मरीज पाए गए: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया। किसानों से कहा था कर्ज माफ करेंगे लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ। बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया।
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सवाल मुख्यमंत्री से पूछिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)