Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में बाढ़-भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई, 6 अभी भी लापता
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का कहर (Photo Credits PTI)

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य मंत्रिमंडल को सोमवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार छह लोग अब भी लापता हैं जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 32 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

मुख्यमंत्री ने मंडी जिले में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बारिश से प्रभावित जिलों के उपायुक्तों को तेजी से कार्रवाई करने, क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने तथा बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़े: Himachal Pradesh Flood: बाढ़ का शिकार हुआ शख्स, लोगों की मदद से बचाया गया- देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को स्थिति से अवगत करा दिया गया है और नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जब मंडी जिले में कशान में भारी बारिश हुई तो ग्राम प्रधान खेम सिंह ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर लोगों को सतर्क रहने संबंधी संदेश भेजा। लेकिन ग्राम प्रधान स्वयं तथा उनके परिवार के सात अन्य सदस्य भूस्खलन में मारे गए। उन्होंने साथ ही बताया कि सिंह के घर का पुनर्निर्माण प्रशासन द्वारा कराया जाएगा.

इस बीच तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ठाकुर को पत्र लिखकर राज्य में भारी बारिश से जानमाल को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया है. दलाई लामा ने पत्र में लिखा,‘‘ मैं आपके प्रति और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)