दिल्ली: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लिफ्ट में मिला युवक का शव
Representational Image | PTI

नयी दिल्ली, 5 जुलाई : दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में आग लगने के बाद एक युवक का शव लिफ्ट के अंदर मिला. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) के रूप में हुई है.

पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. यह भी पढ़ें : Patna Shocker: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बयान में कहा गया, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है. आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही.’’ अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.