देश की खबरें | सुलतानपुर के जंगल में युवक की लाश मिली, पुलिस शिनाख्त में जुटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र में शनिवार दोपहर कूरेभार-हलियापुर मार्ग से 50 मीटर दूर जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), सात जनवरी जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र में शनिवार दोपहर कूरेभार-हलियापुर मार्ग से 50 मीटर दूर जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने अंदेशा जताया कि युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनका कहना है कि रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
बल्दीराय थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि कूरेभार-हलियापुर मार्ग से 50 मीटर दूर जंगल में एक युवक का शव पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। घटना थाना क्षेत्र के लकेहटा बहुरावां गांव के पास की है।
एसएचओ ने कहा कि शनिवार दोपहर ग्रामीण जंगल की ओर गये तो झाड़ियों में युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव के शिनाख्त की कार्रवाई चल रही है।
ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर खून व बड़ी संख्या में माचिस के खोखे पड़े हुये पाये गये। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि स्मैक का नशा करने वालों ने युवक को लूटकर मार डाला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)