देश की खबरें | अदालत ने मंत्री नवाब मलिक को एमएलसी चुनाव में मतदान को लेकर नई याचिका दायर करने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में वोट डालने के खातिर 20 जून को एक दिन के लिए रिहा करने का आग्रह करने के वास्ते नई याचिका दायर करने का निर्देश दिया।
मुंबई, 13 जून बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में वोट डालने के खातिर 20 जून को एक दिन के लिए रिहा करने का आग्रह करने के वास्ते नई याचिका दायर करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता मलिक ने अपने वकील टी सईद और कुशल मोर के जरिए अपनी पहली की याचिका में संशोधन करने का आग्रह किया था जिसमें उन्होंने 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के खातिर एक दिन के लिए रिहा करने की गुजारिश की थी।
उच्च न्यायालय ने 10 जून को उन्हें कोई तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया था।
सईद ने सोमवार को न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ से कहा कि वे याचिका में संशोधन करने और 10 जून की तारीख को 20 जून करने का आग्रह कर रहे हैं।
सईद ने कहा, “20 जून को एक और चुनाव होने वाला है। हम केवल एक ही संशोधन करेंगे, वह है तारीख में बदलाव। (याचिका में की गई) अन्य सभी प्रार्थनाएं , वही रहेंगी।”
हालांकि, न्यायमूर्ति नाइक ने कहा कि इस तरह का संशोधन नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उद्देश्य बदल गया है।
न्यायमूर्ति नाइक ने कहा, “आप (मलिक) जिस चुनाव के लिए 10 जून को वोट करना चाहते थे, वह खत्म हो गया है। अब, आप एक और चुनाव के लिए रिहाई की मांग कर रहे हैं। जिससे यह याचिका निष्फल हो जाती है। आपको एक नई याचिका दायर करनी होगी।”
मलिक के वकीलों ने याचिका वापस ले ली और कहा कि वे मंगलवार को एक नई याचिका दायर करेंगे जिसमें 20 जून को एक दिन के बांड पर रिहा करने का आग्रह किया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में इस साल 23 फरवरी को मलिक को गिरफ्तार कर लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)