देश की खबरें | जबलपुर में महिला राजस्व अधिकारी का शव फंदे से लटकता मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट में बृहस्पतिवार को 30 वर्षीय महिला राजस्व अधिकारी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
जबलपुर, 17 मार्च मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट में बृहस्पतिवार को 30 वर्षीय महिला राजस्व अधिकारी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट के चौकीताल इलाके में सृतिका पटेल सुबह अपने घर में पंखे से लटकी मिलीं। उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
अधिकारी ने कहा कि पड़ोसियों के दरवाजे पर बार-बार दस्तक दिये जाने पर भी जब महिला अधिकारी ने बत्रजवाब नहीं दिया तो उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़ा और अधिकारी के शव को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता घर में अकेली रहती थी।
उन्होंने कहा कि महिला की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)