Maharashtra: पालघर में भाभी की हत्या कर भागा आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पालघर, 11 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक व्यक्ति अपनी भाभी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फरार हो गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम पालघर के नालासोपारा इलाके में हुई. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चला है.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी नरेश उर्फ नरशु नाइक ने कथित तौर पर अपनी भाभी मीना नाइक (55) पर लोहे के रॉड से हमला किया और फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में खुफिया ठिकाने से पुलिस ने गोला-बारूद बरामद किया

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वसई के सरकारी अस्पताल भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.