देश की खबरें | दिल्ली में यौन उत्पीड़न का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

नयी दिल्ली, 17 मार्च दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शाहबाद दौलतपुर निवासी मोहम्मद अख्तर (28) के रूप में की गई है और गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि पांच साल की एक बच्ची नौ मार्च की शाम करीब सात बजे अपने घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगली सुबह एक पड़ोसी बच्ची को घर ले आया और कहा कि बच्ची उसे पास में मिली। उन्होंने बताया कि काउंसलर को बुलाया गया और बच्ची की काउंसलिंग करायी गई। उन्होंने बताया कि बच्ची की चिकित्सकीय जांच भी की गई और काउंसलर या मेडिकल रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न सहित कुछ भी प्रतिकूल सामने नहीं आया।

अधिकारी ने कहा कि लड़की का बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया और बच्ची ने अपने बयान में यौन उत्पीड़न के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने बताया कि शनिवार को, लड़की को कुछ चिकित्सकीय समस्या होने लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में उसका यौन उत्पीड़न किये जाने के संकेत मिले।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि अख्तर घटना में शामिल है।

डीसीपी ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-29 स्थित पुराने खेरा प्रह्लादपुर रोड पर आरोपी को रोका गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख उसने दो गोलियां चलायीं। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने चार गोलियां चलायीं और एक गोली उसके एक पैर में लगी, जिसके बाद वह पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि अख्तर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, दो खोखे और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\