खेल की खबरें | थापा, टोकस पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता रोहित टोकस ने छठी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को यहां जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
हिसार, दो जनवरी रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता रोहित टोकस ने छठी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को यहां जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
असम का प्रतिनिधित्व करने वाले थापा (63.5 किग्रा) ने अपने अनुभव और तकनीकी क्षमता का उपयोग कर अंतिम-16 दौर के बाउट में दिल्ली के जसविंदर सिंह को 5-0 से हराया।
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के टोकस (67 किग्रा) ने छत्तीसगढ़ के जय सिंह को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी।
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (80 किग्रा) ने भी अंतिम-16 चरण की बाधा को पार कर लिया है। हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने राजस्थान के सुमित पूनिया को आसानी से हरा दिया।
विश्व युवा चैम्पियन (2016) सचिन (57 किग्रा) ने हरियाणा के नीरज के खिलाफ जीत हासिल की। आरएसपीबी के मुक्केबाज बेहतरीन आक्रमण के दम पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
इसी भार वर्ग में महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड़ ने बिहार के सोनू को 5-0 से हराया।
अखिल भारतीय पुलिस के शिवम तिवारी (60 किग्रा) ने तेलंगाना के सावियो माइकल जबकि कर्नाटक के पवन कुमार एन (51 किग्रा) ने उत्तराखंड के पवन कुमार आर्य को मात दी।
इस साल इस चैंपियनशिप में 13 विभिन्न भार वर्गों के कुल 386 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)