देश की खबरें | ठाणे पुलिस आयुक्त ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर कोविड-19 से निपटने में प्रशासन का सहयोग करने की बुधवार को अपील की ।
ठाणे, आठ जुलाई ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर कोविड-19 से निपटने में प्रशासन का सहयोग करने की बुधवार को अपील की ।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 45,000 से ज्यादा मामले आए हैं और 1300 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.
एक वीडियो के जरिए फणसालकर ने कहा कि पुलिस, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) और राज्य सरकार महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है ।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने दो से 11 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया है और जब तक बहुत आपात स्थिति ना हो ठाणे शहर के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए ।
पुलिस अधिकारी ने शहर के उन इलाकों का भी जिक्र किया जहां पर संक्रमण के ज्यादा मामले आए हैं ।
उन्होंने कहा कि ठाणे शहर में 11,295 मामले में नौपड़ा-कोपड़ी में 1827, लोकमान्य सावरकर नगर में 1732 मामले आए हैं ।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि लोगों को संक्रमण के लक्षण दिखने पर नगर निगम के निर्धारित केंद्रों में जांच करानी चाहिए । आपात स्थिति में लोगों को निगम के सहायता कक्ष या पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना चाहिए ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)