देश की खबरें | मुजफ्फरनगर में हिंसक झड़प में महिला समेत दस घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. यहां स्थित मीरानपुर कस्बे में दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें महिलाओं समेत कम से कम दस लोग घायल हो गए।

जियो

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 जुलाई यहां स्थित मीरानपुर कस्बे में दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें महिलाओं समेत कम से कम दस लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उमर अहमद और नीरज नामक व्यक्ति पड़ोसी हैं और किसी विषय को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था।

यह भी पढ़े | नेपाल: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 166 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 1567 हुई : 31 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बाद में इस विवाद ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया और दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे पर डंडों, पत्थरों और नुकीले हथियारों से वार किया।

सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

यह भी पढ़े | मन की बात सुनने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा-मोदी हैं 'मैन ऑफ आइडियाज'.

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\