देश की खबरें | तेलंगाना: कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव के वास्ते कार्ययोजना पर की चर्चा

हैदराबाद, 19 जुलाई तेलंगाना में कांग्रेस के नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कार्ययोजना पर चर्चा की।

तेलंगाना मामलों के पार्टी प्रभारी मानिकराव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी, पार्टी सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सांसद कोमातिरेड्डी वेंकट रेड्डी के आवास पर हुई बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक के बाद वेंकट रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में चुनाव का सामना करने के लिए पार्टी नेताओं के बीच एकता पर बल दिया है। राज्य में कुछ महीने बाद चुनाव प्रस्तावित हैं।

उन्होंने बताया कि बैठक में नेताओं ने चुनाव की खातिर कार्ययोजना पर अपने विचार सामने रखे।

उन्होंने कहा कि कुछ नेता शहर से बाहर हैं तथा योजना को पार्टी की एक बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।

वेंकट रेड्डी ने कहा कि राज्य में लोगों तक पहुंचने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘बसयात्रा’ निकालने की योजना पर पार्टी विचार कर रही है।

उन्होंने संकेत दिया कि तेलंगाना में शीघ्र ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की उपस्थिति में होने वाली एक जनसभा में महिलाओं के लिए एक घोषणा का एलान किया जा सकता है।।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 4000 रुपये करने की घोषणा कर चुकी है।

कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस को भारत राष्ट्र समिति और भाजपा को हराकर तेलंगाना में सत्ता में आने की आस है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)