महाराष्ट्र के नागपुर में किशोर-किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नागपुर, पांच सितंबर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर परसियोनी तहसील के पंढारी गांव में तड़के दोनों के शव फंदे से लटके हुए मिले.
उन्होंने कहा कि पिछले साल से गौरव बागमारे (18) और लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था. अधिकारी ने कहा कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात किशोरों ने जर्जर मकान में एक ही रस्सी से छत के कुंडे से फांसी लगा ली. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परसियोनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि बागमारे एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ रहा था, जबकि लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)