विदेश की खबरें | ‘टीन’ और ‘मिस’ यूएसए ने मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत मूल्यों का हवाला देते हुए खिताब त्यागा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इन इस्तीफों के बाद 72 साल में पहली बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है जब ‘मिस यूएसए’ और ‘मिस टीन यूएसए’ का खिताब किसी के पास नहीं है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इन इस्तीफों के बाद 72 साल में पहली बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है जब ‘मिस यूएसए’ और ‘मिस टीन यूएसए’ का खिताब किसी के पास नहीं है।

वोइगट ने सितंबर 2023 में खिताब जीता था और वह यह ताज पहनने वाली पहली वेनेजुएलाई अमेरिकी थीं।

उन्होंने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मैं दूसरों को दृढ़ रहने, अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, अपनी आवाज को सुनकर अपने और दूसरों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करती रहूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एहसास है कि यह कई लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत से कभी समझौता न करें।’’

श्रीवास्तव को भी पिछले साल सितंबर में ताज पहनाया गया था। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा की।

उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन से मेल नहीं खाते।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\