‘टीम अरुणाचल’ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास कर रही: मुख्यमंत्री पेमा खांडू

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि ‘टीम अरुणाचल प्रदेश’ विकसित भारत के लक्ष्य को 2047 तक साकार करने के लिए हर क्षेत्र में बदलाव लाने और राज्य के सर्वांगीण विकास के वास्ते अथक प्रयास कर रही है.

‘टीम अरुणाचल’ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास कर रही: मुख्यमंत्री पेमा खांडू
Pema Khandu - Photo FB

नयी दिल्ली, 28 जुलाई : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि ‘टीम अरुणाचल प्रदेश’ विकसित भारत के लक्ष्य को 2047 तक साकार करने के लिए हर क्षेत्र में बदलाव लाने और राज्य के सर्वांगीण विकास के वास्ते अथक प्रयास कर रही है.मुख्यमंत्री ने बीती रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के बाद यह बात कही. खांडू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन में 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य को साकार करने के लिए दृष्टि और इसका खाका साझा किया.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्य का तेजी से सर्वांगीण विकास करने के लिए मार्गदर्शन दिया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''टीम अरुणाचल हर क्षेत्र में बदलाव लाने, राज्य के विकास की गति को बनाए रखने तथा विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिन-रात काम कर रही है.'' यह भी पढ़ें : पटना के पुराने रोडरोलर के संरक्षण के बाद दरभंगा में विंटेज स्टीम रोलर को बचाने की मांग

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों को पूरी तरह मिल सके. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से गरीबों की मदद के लिए भाजपा शासित सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.''


संबंधित खबरें

Assembly Elections 2024: अरुणाचल में CM और डिप्टी सीएम समेत 10 भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीते

Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

ZIM vs IRE, 1st ODI Match Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच कल से खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मदुरै में ऐतिहासिक गेट गिरने से JCB ड्राइवर की मौत, ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

\