जरुरी जानकारी | टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री पहली तिमाही में 2,14,250 इकाई की हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि जगुआर लैंड रोवर सहित उसकी वैश्विक थोक बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 2,14,250 इकाई हो गई।

नयी दिल्ली, आठ जुलाई टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि जगुआर लैंड रोवर सहित उसकी वैश्विक थोक बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 2,14,250 इकाई हो गई।

इस प्रमुख ऑटो कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में 91,594 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री पहली तिमाही में 52,470 इकाई रही, जबकि एक साल पहले यह 11,598 इकाई थी।

कंपनी के सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 1,61,780 इकाई थी, जो 2020-21 की जून तिमाही में 79,996 इकाई की बिक्री से अधिक है।

जेएलआर की वैश्विक थोक बिक्री 97,141 इकाई रही। समीक्षाधीन अवधि के लिए जगुआर के 21,373 वाहनों की थोक बिक्री हुई, जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 75,768 इकाई थी।

वित्तवर्ष 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में जेएलआर ने कुल 65,425 इकाइयों की बिक्री की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\