जरुरी जानकारी | टाटा डिजिटल ने सावधि जमा सुविधा के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा डिजिटल ने अपने सुपरऐप 'टाटा न्यू' पर सावधि जमाओं की सुविधा शुरू करने के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखने की मंगलवार को घोषणा की।
नयी दिल्ली, सात जनवरी टाटा डिजिटल ने अपने सुपरऐप 'टाटा न्यू' पर सावधि जमाओं की सुविधा शुरू करने के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखने की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक बिना किसी बचत बैंक खाते के भी अग्रणी वित्तीय संस्थानों के साथ बाजार के जरिये 9.1 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर सावधि जमाओं में निवेश कर सकते हैं।
टाटा डिजिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (वित्तीय सेवाएं) गौरव हजराती ने कहा, ‘‘सावधि जमा बाजार के साथ हमारा लक्ष्य कई विश्वसनीय प्रदाताओं से उच्च-प्रतिफल, निश्चित-रिटर्न तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सरल एवं सुरक्षित मंच प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश करने के लिए तैयार किया गया है, जो अनुभवी निवेशकों एवं नए निवेशकों दोनों को आत्मविश्वास व सहजता से अपनी संपत्ति बढ़ाने में सक्षम बनाता है।’’
कंपनी ने कहा कि ग्राहक 1,000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ग्राहक विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्पों के लिए सूर्योदय लघु वित्त बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस जैसे बैंकों एवं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से किसी एक को चुन सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)