खेल की खबरें | तनीषा . अश्विनी हांगकांग प्री क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य ने नाम वापिस लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

कोलून, 13 सितंबर भारत की तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

दोनों ने चीनी ताइपै की ली चिया सिन और तेंग चुन सुन को 21 . 19, 21 . 19 से हराया । अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की मायु मत्सुमोतो और वाकाना नागाहारा से होगा ।

एशियाई खेलों में भाग लेने जा रहे लक्ष्य सेन ने कमर में खिंचाव के कारण नाम वापिस ले लिया ।

उनके कोच अनूप श्रीधर ने बताया ,‘‘ वह चोट से उबर चुका है लेकिन एशियाई खेलों के चलते हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते ।’’

प्रियांशु राजावत को जापान के कांता सुनेयामा ने 21 . 13, 21 . 14 से मात दी जबकि आकर्षि कश्यप को जर्मनी की वोन्ने ली ने 21 . 18, 21 . 10 से मात दी । मालविका बंसोड ने चीन की झांग यि मान को 21 . 14, 21 . 12 से हराया ।

पुरूष युगल में कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड पंजाला को कोरिया के को सुंग हयुन और शिन बाएक चोएल ने 21 . 14, 21 . 19 से हराया ।

मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पेानप्पा भी मलेशिया के चेन तांग जिये और तो ई वेइ से 16 . 21, 21 . 16, 18 . 21 से हार गए । रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को सिंगापुर के ही योंग केइ टैरी और तान वेइ हान जेसिका ने 21 . 19, 21 . 10 से हराया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\