देश की खबरें | तमिलनाडु के लापता मछुआरे सुरक्षित, कन्याकुमारी लाए जा रहे: तटरक्षक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओमान तट के पास पिछले सप्ताह एक जहाज से टक्कर लगने के बाद तमिलनाडु के लापता 11 मछुआरे सुरक्षित हैं और उन्हें कन्याकुमारी लाया जा रहा है।
कोच्चि, 29 अप्रैल भारतीय तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओमान तट के पास पिछले सप्ताह एक जहाज से टक्कर लगने के बाद तमिलनाडु के लापता 11 मछुआरे सुरक्षित हैं और उन्हें कन्याकुमारी लाया जा रहा है।
तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘भारतीय तटरक्षक का जहाज ‘विक्रम’ मर्सिडीज नौका के 11 लोगों को ला रहा है। मछुआरों की नौका के साथ जहाज के तमिलनाडु में कन्याकुमारी के थेंगापट्टनम बंदरगाह पर एक मई को पहुंचने की संभावना है।’’
भारतीय तटरक्षक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था कि समुद्र और वायु मार्ग के जरिए चलाए गए अभियान में आईसीजी डोरनियर ने नौका को देखा और लापता मछुआरों से संपर्क किया।
तटरक्षक ने कहा, ‘‘नौका के सभी 11 सदस्य सुरक्षित हैं। नौका 24 अप्रैल को लापता हुई थी और भारतीय तटरक्षक, भारतीय नौसेना के जहाज तथा विमान उनका पता लगाने में जुटे थे।’’
साउथ एशियन फिशरमेन फ्रैटरनिटी (एसएएफएफ) ने कहा कि नौका के मालिक जोसेफ फ्रैंकलिन ने बुधवार सुबह सैटेलाइट फोन से अपनी पत्नी से बात की।
नौका मालिक की पत्नी से मिली सूचना के मुताबिक तटरक्षक ने तलाश अभियान चलाया और उन्हें ढूंढ निकाला।
एसएएफएफ के महासचिव फादर चर्चिल ने पीटीआई- को बताया कि समुद्र में दुर्घटना के बाद उनकी नौका डूब गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)