देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 जांच का नया रिकॉर्ड बना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु ने शुक्रवार को 94,877 नमूनों की कोविड-19 जांच आरटी-पीसीआर विधि से कर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,679 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी की चपेट में अब तक कुल 5,69,370 लोग आ चुके हैं।
चेन्नई, 25 सितंबर तमिलनाडु ने शुक्रवार को 94,877 नमूनों की कोविड-19 जांच आरटी-पीसीआर विधि से कर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,679 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी की चपेट में अब तक कुल 5,69,370 लोग आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटें में 72 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,148 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 69,10,521 नमूनों की जांच की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 5,626 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र से छुट्टी दी गई है। तमिलनाडु में इसके साथ अबतक 5,13,836 लोग इस महमारी को मात दे चुके हैं।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान बोले-बिहार चुनाव राज्य में बेहतरी की नई कहानी लिखेंगे.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 46,386 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार और निजी प्रयोशालाओं को कोविड-19 जांच करने की अनुमति दी गई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 182 प्रयोगशालाओं में जांच की सुविधा हो गई है जिनमें से 66 सरकारी प्रयोगशाला शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में रैपिड एंटीजन किट से जांच नहीं हो रही है बल्कि कोरोना वायरस से संक्रमण का पता लगाने में सबसे बेहतर मानी जाने वाली विधि आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांस्क्रिप्शन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन) से जांच हो रही है।
बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन 72 लोगों की मौत हुई है उनमें से 68 लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारियां थी और इनमें दो की उम्र 90 साल के करीब थी।
नये संक्रमितों के मामले में चेन्नई शीर्ष पर रहा जहां शुक्रवार को 1,193 मामले सामने आए। इसके अलावा कोयंबटूर में 661, सेलम में 297, चेंगलपेट में 277, कड्डलूर में 235 और तिरुवरुवलुर में 229 नये मामले सामने आए।
राज्य के 12 जिलों में करीब 100-100 मामले सामने आए।
संक्रमितों के मामलों में चेन्नई शीर्ष पर है जहां पर राज्य में सामने आए कुल 5.69 लाख मरीजों में अकेले 1,60,926 मरीज यहां के हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)