देश की खबरें | हिंदी सिनेमा में अवसरों को लेकर छिड़ी बहस में तमिलनाडु के मंत्री ने ए आर रहमान का किया समर्थन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 28 जुलाई तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ मंत्री ने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान की, हिंदी सिनेमा उद्योग में कथित ‘गुटबाजी’ के कारण काम नहीं मिलने संबंधी टिप्पणी का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि रहमान देश के बेहतरीन संगीतकार हैं।

नगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमनी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अफसोस की बात है कि दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले रहमान को अच्छी फिल्में नहीं मिल सकीं क्योंकि कुछ लोग हिंदी सिनेमा उद्योग में उनके बारे में अफवाहें फैला रहे थे।’’

यह भी पढ़े | भारत में कोविड-19 रिकवरी दर 64% से अधिक, पिछले 24 घंटों में 35,176 मरीज इलाज के बाद हुए डिस्चार्ज: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रहमान ने पहले दावा किया था कि हिंदी फिल्म उद्योग में एक ‘‘गिरोह’’ है जो उन्हें काम करने से रोक रहा है।

पिछले महीने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद बॉलीवुड में बाहरी लोगों और भाई-भतीजावाद संबंधी विवाद को लकर छिड़ी बहस के बीच रहमान की टिप्पणी आयी थी।

यह भी पढ़े | Unemployment Rate in India: बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला, ग्राफ शेयर कर कहा-'भाजपा राज में बेलगाम बेरोजगारी'.

मंत्री ने तमिल में ट्वीट किया, “जो लोग संगीत को विश्वपटल पर ले जाकर लोगों का दिल जीतने वाले और भारत का नाम रोशन करने वाले रहमान को रोकने का प्रयास कर रहे हैं , वे निंदनीय हैं। मैं दिल से रहमान का समर्थन करता हूं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)