देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,600 से अधिक नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 6,65,930 पहुंच गया जबकि 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,371 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 13 अक्टूबर तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 6,65,930 पहुंच गया जबकि 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,371 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Temple Re-Opening in Maharashtra: मंदिर खोलने को लेकर शरद पवार ने लिखी पीएम मोदी को लिखा पत्र, राज्यपाल की पर उठाए सवाल.

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि आज 5,165 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,12,320 पहुंच गई।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 43,239 है।

यह भी पढ़े | SRH vs CSK, IPL 2020:.

पिछले 24 घंटों में राज्य में 85,509 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक 84,88,503 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,164 और नए मामले सामने आने से कुल मामले 1,84,429 तक पहुंच गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\