देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,618 और मामले सामने आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में लगभग सात महीनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में छह हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे मामलों की संख्या 9.33 लाख हो गई।
चेन्नई, 11 अप्रैल तमिलनाडु में लगभग सात महीनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में छह हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे मामलों की संख्या 9.33 लाख हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस महामारी से 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,908 पर पहुंच गई।
चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार 2,314 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 8,78,571 हो गई जबकि 41,955 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार इस महामारी के 6,618 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 9,33,434 हो गई।
चेन्नई में इस संक्रमण के 2,124 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,126 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से जिन और 22 लोगों की मौत हुई है उनमें से 95 वर्षीय दो लोग क्रमश: चेन्नई और तिरुवल्लुर से हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)