IND vs SA Test Series: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाखुश है एबी डिविलियर्स, सामने आई ये बड़ी वजह

दक्षिण अफ्रीका अब फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जो भी दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए ही होगा. लेकिन जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम की घोषणा की तो सभी काफी हैरान हो गये क्योंकि इसमें ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) नील ब्रांड टीम की अगुआई करेंगे.

एबी डिविलियर्स (Photo Credits: Twitter)

डरबन: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान बल्लेबाज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) इस बात से खफा हैं कि हाल में भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच समाप्त हुई श्रृंखला में केवल दो टेस्ट मैच ही खेले गये जिसके लिए उन्होंने दुनिया भर में धड़ल्ले से चल रही टी20 लीग (T20 League) को जिम्मेदार ठहराया. डिविलियर्स ने बड़ी श्रृंखला की वकालत करते हुए कहा कि अगर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का पता करना है तो ‘कुछ तो बदलना होगा’.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी जिसमें मेजबान टीम ने सेंचुरियन में शुरुआती टेस्ट पारी और 32 रन से जीता जबकि मेहमान टीम ने केप टाउन में सात विकेट से दूसरा टेस्ट मैच जीता. IND vs AFG T20 Series: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा भारी; यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं इससे खुश नहीं हूं कि श्रृंखला में तीसरा टेस्ट नहीं था. आपको इसके लिए टी20 क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराना होगा जो दुनिया भर में खेली जा रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि किसे दोषी ठहराया जाये लेकिन मैं समझता हूं कि कुछ तो गलत है. अगर आप सभी टीमों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना चाहते हो और दुनिया में कौन सर्वश्रेष्ठ टीम है, यह देखना चाहते तो कुछ तो बदलाव करना होगा.’

दक्षिण अफ्रीका अब फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जो भी दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए ही होगा. लेकिन जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम की घोषणा की तो सभी काफी हैरान हो गये क्योंकि इसमें ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) नील ब्रांड टीम की अगुआई करेंगे.

इस श्रृंखला की तारीखें एसए20 लीग (दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग) के दूसरे चरण के साथ पड़ रही हैं जो 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच खेली जायेगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका के ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे हैं.

डिविलियर्स को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट दबाव में है और उन्हें स्वीकार किया कि खिलाड़ी और कोच उन्हीं टूर्नामेंट को चुनेंगे जिसमें अच्छी धनराशि मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘इससे दुनिया भर के क्रिकेट में हलचल मचा दी है और स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट दबाव में है और यहां तक कि वनडे क्रिकेट भी क्योंकि पूरी प्रणाली ही टी20 क्रिकेट की ओर झुक रही है.’

डिविलयर्स ने कहा, ‘खिलाड़ी, बोर्ड और कोच उसी ओर झुकेंगे जहां ज्यादा धनराशि होगी. आप उन्हें दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे अपने परिवार के साथ भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

AB De Villiers Aiden Markram cape town David Bedingham Dean Elgar Jasprit Bumrah Kagiso Rabada Keshav Maharaj KL Rahul Kyle Verreynne Lungi Ngidi Marco Jensen Mohammed Siraj Mukesh Kumar Nandre Berger Newlands Stadium Prasidh Krishna Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Shubman Gill South Africa Team India Team India and South Africa team india vs south africa Test Series Test Series 2023-24 Tony de Zorzi Tristan Stubbs Virat Kohli Yashasvi Jaiswal एडेन मार्कराम एबी डिविलयर्स काइल वेरिन केएल राहुल केप टाउन केशव महाराज कैगिसो रबाडा खेल भारत डिविलियर्स जसप्रित बुमरा टी20 लीग टीम इंडिया टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज 2023-24 टोनी डी ज़ोरज़ी ट्रिस्टन स्टब्स डीन एल्गर डेविड बेडिंगम नंद्रे बर्गर न्यूलैंड्स स्टेडियम प्रसिद्ध कृष्णा मार्को जेन्सन मुकेश कुमार मोहम्मद सिराज यशस्वी जयसवाल रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा लुंगी एनगिडी विराट कोहली शुबमन गिल श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका

\