तेलंगाना में जनता और अधिकारियों के लिेए ‘टी कोविड-19’ ऐप शुरु

हैदराबाद, 11 अप्रैल कोविड-19 महामारी से सामना करने में नागरिकों और सरकारी विभागों की सहायता के लिए तेलंगाना सरकार ने शनिवार को ‘टी कोविड-19’ ऐप शुरु किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के स्वास्थ्य और आईटी विभागों ने अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस), सिस्को और क्वांटेला के साथ मिलकर यह एप्लिकेशन बनाया है।

ऐप से लोग कोविड-19 के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और इससे फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

ऐप को तेलंगाना आईटी और इंडस्ट्रीज केटी रामा राव द्वारा लॉन्च किया गया।

यह ऐप लोगों को कोविड-19 के सक्रिय मामलों का सटीक आंकड़ा और अन्य जानकारी मुहैया कराएगा। इसके अलावा लोग ऐप पर दी गई जानकारी की मदद से अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में जान पाएंगे।

इस एप्लिकेशन में ‘कॉल हेल्थ’ नाम का एकीकृत टेलीमेडिसिन मॉड्यूल भी है जिसके जरिए लोग डॉक्टर से परामर्श के लिए अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में अनुमोदित प्रयोगशालाओं, जांच केंद्रों, पृथक वार्डों और पृथक केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार ऐप में एक क्लिक पर 24x7 आपातकालीन हेल्पलाइन से सीधे जुड़ने का विकल्प भी दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)