श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने
कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि बम विस्फोट में अबू मारिया अल-क़हतानी की मौत हो गई।
अबू मारिया अल-क़हतानी का असली नाम मयसारा अल-दुबौरी था।
अल-क़हतानी सीरिया में नुसरा फ्रंट का सह-संस्थापक था, जो एक आतंकवादी समूह है, । समूह ने बाद में अपना नाम हयात तहरीर अल-शाम रख लिया और दावा किया कि उसने अलकायदा के साथ संबंध तोड़ दिए हैं।
ब्रिटेन के 'ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, हमलावर देर शाम इदलिब प्रांत के सरमादा शहर में अल-क़हतानी के गेस्टहाउस में घुस गया और अपने विस्फोटकों से विस्फोट कर दिया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY