विदेश की खबरें | सिनोवैक ने कहा: परीक्षण में कोरोना वायरस टीके के सकारात्मक परिणाम सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. टीका बनाने वाली चीनी कंपनी ‘सिनोवैक बायोटेक’ ने कहा कि कोविड-19 के उसके टीके ‘कोरोनावैक’ के लिए पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आये हैं।

बीजिंग, 14 जून टीका बनाने वाली चीनी कंपनी ‘सिनोवैक बायोटेक’ ने कहा कि कोविड-19 के उसके टीके ‘कोरोनावैक’ के लिए पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आये हैं।

बीजिंग स्थित इस कंपनी ने एक बयान में इस टीके के लिए चरण एक और दो के क्लीनिकल परीक्षण के ‘‘सकारात्मक प्रारंभिक’’ परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी कोरोना वायरस से संक्रमित.

इस टीके के परीक्षणों के लिए 18 से 59 आयु वर्ग के कुल 743 स्वस्थ स्वयंसेवियों (वालंटियर) ने नामांकन कराया था।

बयान में कहा गया है कि इनमें से 143 लोग पहले चरण और 600 लोग दूसरे चरण में शामिल थे।

यह भी पढ़े | तालिबान के हमलों में पिछले 2 हफ्तों में 89 अफगान नागरिक मारे गए, 150 घायल: अफगान सरकार.

इसमें कहा गया है कि परीक्षण में शामिल लोगों को दो इंजेक्शन दिये गये और 14 दिन तक उनमें इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे गये।

कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही चरण दो क्लीनिकल अध्ययन रिपोर्ट और चरण तीन क्लीनिकल अध्ययन प्रोटोकॉल चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन (एमएमपीए) को सौंपा जाएगा।

सिनोवैक के अध्यक्ष और सीईओ वेइदोंग यिन ने कहा, ‘‘हमारे चरण एक और दो के अध्ययन से पता चलता है कि कोरोनावैक सुरक्षित है और यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है।’’

वेइदोंग ने कहा, ‘‘चरण एक और दो क्लीनिकल अध्ययनों का पूरा होना एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जिसे हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हासिल किया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\