विदेश की खबरें | मिनेसोटा के दो जनप्रतिनिधियों को गोली मारने के मामले में संदिग्ध हिरासत में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बेले प्लेन (अमेरिका), 16 जून (एपी) अमेरिका में मिनेसोटा प्रांत की एक जनप्रतिनिधि की हत्या करने तथा एक अन्य जनप्रतिनिधि को गोली मारकर घायल करने के एक आरोपी व्यक्ति ने रविवार को अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बेले प्लेन (अमेरिका), 16 जून (एपी) अमेरिका में मिनेसोटा प्रांत की एक जनप्रतिनिधि की हत्या करने तथा एक अन्य जनप्रतिनिधि को गोली मारकर घायल करने के एक आरोपी व्यक्ति ने रविवार को अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इससे पहले अधिकारियों ने पता चला था कि आरोपी अपने घर के पास जंगल में छिपा हुआ है। इसके साथ ही लगभग दो दिन तक चला व्यापक तलाशी अभियान समाप्त हो गया।
आरोपी वैंस बोएल्टर को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या के दो और हत्या के प्रयास के दो आरोप लगाए गए। अधिकारियों के अनुसार बोएल्टर को सोमवार दोपहर में अदालत में पेश किया जाएगा।
बोएल्टर पर पुलिस अधिकारी बनकर पूर्व डेमोक्रेटिक हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की शनिवार तड़के उत्तरी मिनियापोलिस उपनगर स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
अधिकारियों का कहना है कि उसने डेमोक्रेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेट को उनके आवास पर गोली मारकर घायल कर दिया था।
डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज ने बोएल्टर की गिरफ्तारी के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक आदमी के अकल्पनीय कृत्यों ने मिनेसोटा प्रांत को प्रभावित किया है।”
ब्रुकलिन पार्क पुलिस प्रमुख मार्क ब्रुले ने कहा कि बोएल्टर की तलाश “प्रांत के इतिहास में सबसे बड़ा तलाशी अभियान” था। इसकी शुरुआत तब हुई जब ब्रुकलिन पार्क के अधिकारी हॉर्टमैन के घर की जांच करने पहुंचे और उन्होंने देखा कि हमलावर उनके पति की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हो गया है।
ब्रुले ने बताया कि रविवार को अधिकारियों ने एक वाहन का पता लगाया जिसे बोएल्टर द्वारा ग्रामीण सिबली काउंटी में छोड़ दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उसे किसी व्यक्ति के जंगल में छुपे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि बाद में जंगलों में तलाशी के दौरान उसे घेर लिया गया, जिसके बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
एपी प्रशांत अविनाश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)