Surfside Building Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई, 117 लोग अब भी लापता

अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए इमारत के बचे हुए हिस्से को भी विस्फोट कर गिरा दिया गया था. उन्होंने इस कदम को तलाश एवं बचाव अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay)

अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए इमारत के बचे हुए हिस्से को भी विस्फोट कर गिरा दिया गया था. उन्होंने इस कदम को तलाश एवं बचाव अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया था. मियामी-डेड के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख राइडे जदाल्ला ने सोमवार दोपहर को बताया कि इस मलबे के नीच कुछ खाली स्थान मिले हैं, लेकिन ‘ट्रॉपिकल स्टॉर्म एल्सा’ के कारण खराब मौसम होने से तलाश अभियान प्रभावित हो रहा है.

मियामी-डेड के दमकल कर्मी मैगी कास्ट्रो ने बताया कि इस मलबे के नीचे से इससे पहले तीन शव बरामद हुए थे. एक और शव मिलने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई थी और अन्य 117 लोग लापता हैं. यह भी पढ़ें : Pakistan: सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था और करीब 12 दिन से यहां बचाव कार्य जारी है.

Share Now

\