जरुरी जानकारी | इंदौर में शक्कर के भाव में वृद्धि
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को शक्कर के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई।
इंदौर, 31 अगस्त । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को शक्कर के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई।
कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी आवक हुई।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: भारतीय रेलवे में 35208 पदों पर वेकेंसी, 7वीं सीपीसी के तहत मिलेगी सैलरी.
शक्कर- खोपरा गोला:
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी ये टेंशन होगी दूर.
शक्कर 3460 से 3510 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला 122 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2650 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी:
हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना:
साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा:
गेहूं आटा 1070, मैदा 1200, रवा 1240, चना बेसन 3350 से 3400 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)