देश की खबरें | राजस्थान के कोटा में जेईई-मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या: पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कोटा में जेईई-मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय एक छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कोटा, 16 जनवरी राजस्थान के कोटा में जेईई-मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय एक छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना रविवार शाम कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले छात्र करीब एक महीने से कक्षा में नहीं जा रहा था।
पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया ‘‘लगभग एक महीने से कोचिंग के लिए नहीं आ रहा था।’’
उन्होंने बताया कि रविवार की शाम जब लड़के ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो छात्रावास के ‘केयरटेकर’ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उनके अनुसार, ‘‘जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा और लड़के को पंखे से लटका हुआ पाया गया।’’
इस छात्र ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जेईई-मेन्स के लिए प्रयास किया था लेकिन असफल रहा। फिर उसने पिछले साल जुलाई में कोटा के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्र द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। परिवार के सदस्यों के आने के बाद छात्र का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।’’
कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने वाले कोचिंग संस्थानों का गढ़ है। यहां पिछले साल कम से कम 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)