देश की खबरें | पंचायत चुनाव में प्रचंड जनादेश ने बीजद की ‘सेवा’ की प्रतिबद्धता को बढ़ाया: नवीन पटनायक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) की प्रचंड जीत के बाद, राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि पार्टी को मिले भारी जनादेश ने लोगों की "सेवा" की उसकी प्रतिबद्धता में इज़ाफा किया है।

भुवनेश्वर, एक मार्च ओडिशा में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) की प्रचंड जीत के बाद, राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि पार्टी को मिले भारी जनादेश ने लोगों की "सेवा" की उसकी प्रतिबद्धता में इज़ाफा किया है।

बीजद ने 851 जिला परिषद क्षेत्रों में से 766 में जीत दर्ज की है और पार्टी सभी 30 जिलों की परिषद का गठन करेगी।

पटनायक ने ट्वीट किया, “ बीजद को पसंद करने और बीजद उम्मीदवारों को समर्थन करने के लिए मैं तहे दिल से लोगों को धन्यवाद देता हूं। इस विशाल जनादेश ने लोगों की सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। विजयी उम्मीदवारों और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की समर्पित सेवा ने बीजद को एक आंदोलन बना दिया है।”

हालांकि पार्टी की प्रचंड जीत में पटनायक की लोकप्रियता को एक प्रमुख कारक माना जाता है। मगर विपक्षी दलों ने क्षेत्रीय पार्टी का ग्राफ बढ़ने को लेकर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

बीजद ने 2017 में हुए नुकसान की भरपाई कर ली है और विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के कब्जे वाले 10 जिलों को उनसे छीन लिया है। पार्टी ने इस बार बलांगीर, बरगढ़, देवगढ़, गजपति, कालाहांडी, मयूरभंज, संबलपुर, सोनपुर, रायगढ़ और झारसुगुड़ा पर अपनी पकड़ बनाई है।

वर्ष 2017 में बीजद ने 476 सीटें जीती थी 20 जिलों की परिषद का गठन किया था जबकि भाजपा ने आठ जिलों और कांग्रेस ने दो जिलों में परिषदों का गठन किया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता बिजॉय महापात्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजों पर आश्चर्य की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना तैयारी के चुनाव में गई थी।

उन्होंने कहा, “भाजपा के पास न तो कोई स्पष्ट रणनीति थी और न ही चुनाव से पहले कोई बैठक हुई थी।”

ओडिशा कांग्रेस समिति के प्रमुख निरंजन पटनायक ने हार स्वीकार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने चुनाव से पहले कल्याणकारी योजनाओं के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जनता के धन का उपयोग किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\