अलीगढ़ (उप्र), 21 नवंबर नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से प्रदर्शन कर रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की 'नमाज—ए—जनाजा' पढ़कर नये ढंग से विरोध जताया।
प्रदर्शनरत कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की 'नमाज—ए—जनाजा' पढ़ी और लकड़ी के ताबूत में डक प्वाइंट से लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय परिसर तक सांकेतिक जनाजा (शव यात्रा) भी निकाला। प्रशासनिक खण्ड का मुख्य द्वार बंद होने की वजह से प्रदर्शनकारी कर्मचारी परिसर के अंदर दाखिल नहीं हो सके।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी फैसल रईस ने कहा कि एएमयू के शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इसीलिये आज इस तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी कर्मचारी 1500 से ज्यादा तदर्थ कर्मचारियों के लम्बे समय से देय भत्तों, वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। उनमें से कई कर्मी तो दो दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। इसके अलावा करीब 550 कर्मचारी दिहाड़ी श्रमिक के तौर पर अनेक वर्षों से कार्यरत हैं। उन्हें भी नियमित करने की मांग की जा रही है।
रईस ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करता है कि आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।
इस बारे में एएमयू के किसी सक्षम अधिकारी से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।
सं सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)