ENG vs PAK, World Cup 2023: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 338 रनों का विशाल टारगेट, बेन स्टोक्स ने खेली आतिशी पारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले बेन स्टोक्स सहित तीन खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शनिवार को यहां नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

बेन स्टोक्स और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: पिछले मैच में शतक जड़ने वाले बेन स्टोक्स सहित तीन खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शनिवार को यहां नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए.

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा जो कि संभव नहीं है. वह हालांकि कम से कम 188 रन बनाकर शीर्ष पांच टीम में शामिल रहकर अपने अभियान का अंत कर सकता है. इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद दो विकेट पर 240 रन था. उसने अंतिम 10 ओवर में 97 रन बनाए लेकिन इस बीच सात विकेट भी गंवाए. ENG vs PAK, World Cup 2023 Live Score Update: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 338 रनों का विशाल लक्ष्य, बेन स्टोक्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

रऊफ ने रिवर्स स्विंग लेती गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड करके उन्हें शतक नहीं बनाने दिया. रऊफ हालांकि किसी एक टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन देने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बने. स्टोक्स ने पुल और रिवर्स स्वीप का अच्छा नमूना पेश किया तथा अपनी पारी में दो छक्के और 11 चौके लगाए. उन्होंने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

बेयरस्टो और डेविड मलान (39 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. अफरीदी और रऊफ ने पहले तीन ओवर में बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन इसके बाद गेंद ने लगातार सीमा रेखा के दर्शन किए जिससे इंग्लैंड पहले पावरप्ले में 72 रन बनाने में सफल रहा.

मलान के आउट होने से यह साझेदारी टूटी. स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गोता लगाकर उनका कैच लपका. बेयरस्टो अपने अर्धशतक को शतक में नहीं तब्दील कर पाए. उन्होंने रऊफ को अपना विकेट इनाम में दिया.

पाकिस्तान का क्षेत्रक्षण अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कुछ कैच टपकाए जिनमें स्टोक्स का कैच भी शामिल है. जब वह 10 रन पर खेल रहे थे तब अफरीदी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था. अफरीदी ने इससे पहले मलान को भी जीवनदान दिया था. तब इस बल्लेबाज ने खाता भी नहीं खोला था. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर फिर से लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 27 रन बनाए जबकि हैरी ब्रुक ने 30 रन का योगदान दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs PAK U19 Dream11 Prediction: अंडर19 एशिया कप में पाकिस्तान बनाम भारत मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND U19 vs PAK U19 ACC U19 Asia Cup 2024 Preview: अंडर19 एशिया कप में पाकिस्तान को पटखनी देने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs Australia PM XI 2024 Dream11 Team Prediction: पिंक बॉल वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI के सामने अपनी बल्लेबाजी परखने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS PM XI , Canberra Weather & Pitch Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पीएम XI दो दिवसीय वार्म-अप मैच पर बारिश का साया, यहां जाने कैसा रहेगा कैनबरा मौसम और मनुका ओवल की पिच का मिजाज

\