देश की खबरें | स्टालिन ने लोगों के बीच पोंगल उपहार का वितरण शुरू किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दो करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों और पुनर्वास शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों के लिए फसल कटाई वाले पर्व ‘पोंगल’ के उपहारों का राज्यव्यापी वितरण बुधवार को शुरु किया।
चेन्नई, 10 जनवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दो करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों और पुनर्वास शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों के लिए फसल कटाई वाले पर्व ‘पोंगल’ के उपहारों का राज्यव्यापी वितरण बुधवार को शुरु किया।
हर परिवार के लिए इस उपहार में 1000 रुपये, एक गन्ना, एक किलो कच्चा चावल एवं चीन शामिल हैं।
इस वितरण की राज्यव्यापी शुरुआत करते हुए स्टालिन ने यहां उचित दर की एक दुकान पर लोगों को ‘त्योहार उपहार’ भेंट किया तथा लाभार्थियों के लिए मुफ्त धोती एवं साड़ियों के वितरण की भी शुरुआत की।
सरकार के अनुसार 2,19,71,113 ‘चावल’ श्रेणी राशनकार्ड धारकों तथा शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों को राज्य का यह उपहार मिलेगा। इस पर 2,436.19 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 1.77 करोड़ धोती और इतनी ही साड़ियां भी वितरित की जाएंगी जिससे निर्धन एवं आम लोग लाभान्वित होंगे। ऐसे लोगों को हैंडलूम और पावरलूम क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे।
वितरण के वक्त भीड़भाड़ से बचने के लिए सरकार ने ‘टोकन’ जारी किये हैं जिसपर राशन दुकानों पर ‘पोंगल हैंपर’ के वितरण की तारीख एवं समय लिखा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)