देश की खबरें | ‘अवसरवादी गठबंधन’’ बनाने वालों के समीकरण जनता 2026 के चुनाव में गलत साबित करेगी: स्टालिन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगले साल 2026 में होने वाले चुनाव में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जिन लोगों ने ‘‘अवसरवादी गठबंधन’’ बनाया है, जनता उनके समीकरण गलत साबित करेगी।

चेन्नई, छह मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगले साल 2026 में होने वाले चुनाव में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जिन लोगों ने ‘‘अवसरवादी गठबंधन’’ बनाया है, जनता उनके समीकरण गलत साबित करेगी।

द्रमुक सरकार के सात मई को पांचवे साल में प्रवेश किए जाने के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में स्टालिन ने उनसे (कार्यकर्ताओं) राज्य में अगले साल पार्टी को जीत दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि पार्टी के इन चार साल के शासन में उसने एक कल्याणकारी सरकार की तरह काम किया है और यही बात आगामी चुनाव में द्रमुक की जीत सुनिश्चित करेगी।

स्टालिन ने पत्र में बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘‘जिन्होंने अवसरवादी गठबंधन बनाया और तमिलनाडु को बार-बार धोखा दिया तथा उनके चतुर सहयोगी जो द्रमुक की हार देखने के लिए बेताब हैं, लोग उन्हें अपने समीकरणों से गलत साबित कर देंगे।’’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता तक पहुंचने और अनेक सार्वजनिक बैठक कर द्रमुक सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का आह्वान किया है।

स्टालिन ने कहा कि 2021 के चुनाव से पहले किए गए 505 वादों में से अधिकांश को पूरा कर दिया गया है और बाकी को भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। वह (स्टालिन) इस बारे में ‘‘दृढ़ प्रतिज्ञ’’ हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\