देश की खबरें | स्टालिन ने करुणानिधि की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन
चेन्नई, सात अगस्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन
ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के शासन को बनाए रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
स्टालिन ने मरीना समुद्र तट पर पार्टी के दिवंगत संरक्षक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य में द्रमुक के शासन को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। स्टालिन ने कहा कि ‘कलैगनार’ को उनके आदर्शों को पूरा करने के अलावा और कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को कला और साहित्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के सम्मान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में ‘कलैगनार’ के रूप में संबोधित किया जाता है।
स्टालिन ने कहा कि दिवंगत नेता ने राज्य में द्रमुक के शासन की शुरुआत करने का सपना देखा था और इसे लगभग तीन महीने पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्थन से साकार किया गया है।
द्रमुक सरकार ने छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव जीता था और मई में सत्ता संभाली थी।
स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तमिलनाडु में पार्टी के शासन को बनाए रखने के लिए ‘‘बड़ा संकल्प’’ लें। उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम द्रविड़ आंदोलन के विचारों के आधार पर तमिल , तमिल लोगों और तमिलनाडु को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)